बाबू द्वारा चिकित्सक के साथ अभद्रता पर जताई नाराजगी


इससे पहले भी बाबू रहा है विवादित
सीएचसी के बाबू की कार्यशैली पर पहले भी सवाल उठ चुके है सीएचसी में एमआरएस के तहत कार्यरत पांच कार्मिको ने मानदेय के भुगतान की एवज में पैसें वसूले का आरोप लगाते हुऐ चिकित्सा राज्यमंत्री से शिकायत की थी। लेकिन बाबू के स्थानीय होने व राजनीतिक दबाव के कारण उस पर कोई कार्यवाही नहीं हो पाती है।

इनका कहना
सुबह चिकित्सकों द्वारा मरीज न देखने की जानकारी मिली थी जिस पर चिकित्सकों से बात की गई तो उन्होने मरीज देखना शुरू कर दिया था। बाबू व चिकित्सक के बीच समझोता होने के कारण लिखित में कोई शिकायत नहीं मिली है। डा. विष्णु दयाल मीणा, सीएमएचओ सीकर
चिकित्सक व बाबू के मध्य आपसी मतभेद के कारण विवाद की स्थिती बनी थी। जिसे बातचीत से हल करवा दिया गया था। डा. एसपी भुराडिया, सीएचसी प्रभारी
बाबू के खिलाफ पहले भी शिकायते मिली थी, डा. के साथ अभद्रता करना गलत है, मामले की जांच करवाकर उचित कार्यवाही करवाई जायेगी। बंशीधर बाजिया, चिकित्सा राज्यमंत्री।