KBL Computer Center Reengus- +919571753399

Breaking News
recent

लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र में पेयजल के लिए 372.40 लाख रूपये के कार्य स्वीकृत


लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र में पेयजल के लिए 372.40 लाख रूपये के कार्य स्वीकृत
कार्य पूर्ण होने पर लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र में  पेयजल की  बेहतर आपूर्ति हो
सकेगी: शिक्षा राज्य मंत्री डोटासरा
सीकर 23 अप्रेल। शिक्षा एवं पर्यटन एवं देवस्थान राज्य मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने बताया कि  लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों में काफी लंबे समय से पानी की समस्या होने के कारण ग्राम वासियों द्वारा ट्यूबवेल, टंकी पाइप लाइन की मांग की जा रही थी जिसके चलते लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र में पेयजल के लिए  372.40 लाख रूपये के कार्य स्वीकृत हुए हैं। उन्होंने बताया कि ग्राम बठोठ में जीएलआर पाईप लाईन 4.11 लाख रूपये, ग्राम डुडवा में ट्यूबवेल एवं पाइपलाईन 12.71 लाख रूपये, ग्राम कृपाराम  की ढाणी ट्यूबवेल एवं पाइपलाईन 9.43 लाख रूपये,  ग्राम सेवदडा में पाइपलाईन 2.68  लाख रूपये, ग्राम नरोदडा में ट्यूबवेल एवं पाइपलाईन 10.44 लाख रूपये, ग्राम डूंगरवास में ट्यूबवेल एवं पाइपलाईन 9.84 लाख रूपये,  ग्राम तिड़वा में ट्यूबवेल एवं पाइपलाईन 13.22 लाख रूपये, ग्राम कल्याणपुरा में ट्यूबवेल एवं पाइपलाईन 10.26 लाख रूपये,  ग्राम झाझड़ में ट्यूबवेल एवं पाइपलाईन 12.29 लाख रूपये, ग्राम सूतोद में  ट्यूबवेल एवं पाइपलाईन 9.43 लाख रूपये, ग्राम भोजासर छोटा में जीएलआर एवं पाइपलाईन 3.74 लाख रूपये,  ग्राम किरड़ोली बड़ी में जीएलआर एवं पाइपलाईन 4.40 लाख रूपये, ग्राम कसवाली में ट्यूबवेल एवं पाइपलाईन 10.01 लाख रूपये, ग्राम हापास में ट्यूबवेल एवं पाइपलाईन में 9.70लाख रूपये, ग्राम सिंगोदड़ी में ट्यूबवेल एवं पाइपलाईन 8.16 लाख रूपये, ग्राम आंतरोली में ट्यूबेल एवं पाइपलाईन 11.09 लाख रूपये, ग्राम नरसास में ट्यूबवेल एवं पाइपलाईन 19.81 लाख रूपये, ग्राम मंगलणा में ट्यूबवेल एवं पाइपलाईन 10.29 लाख रूपये, ग्राम खींवासर में ट्यूबवेल एवं पाइपलाईन 8.69 लाख रूपये, ग्राम घिरणिया बड़ा में जीएलआर एवं पाइपलाईन  4.16 लाख रूपये, ग्राम सांखू में जीएलआर एवं पाइपलाईन 4.57 लाख रूपये, ग्राम सोला में जीएलआर एवं पाइपलाईन 5.23 लाख रूपये, ग्राम मीरण में पाइपलाईन 2.68 लाख रूपये, ग्राम ढोलास में ट्यूबेल एवं पाइपलाइन 10.44 लाख रूपये, ग्राम भोजासर बड़ा में पाइपलाईन 3.12 लाख रूपये, ग्राम दीनवा जाटान में ट्यूबेल एवं पाइपलाईन 9.75 लाख रूपये, ग्राम किरड़ोली छोटी में पाइपलाईन 8.86 लाख, ग्राम पाटोदा में ट्यूबेल एवं पाइपलाईन 11.47 लाख, ग्राम चारण का बास में पाइपलाईन 11.21 लाख रूपये, ग्राम बाटड़ानाऊ में ट्यूबेल एवं पाइपलाईन 9.75 लाख रूपये, ग्राम तूनवा में ट्यूबेल एवं पाइपलाईन 9.52 लाख रूपये, ग्राम नाशनवा में ट्यूबेल एवं पाइपलाईन 9.70 लाख रूपये, ग्राम बैरास में ट्यूबेल एवं पाइपलाईन 9.88 लाख रूपये एवं ग्राम बगड़ी में जीएलआर एण्ड पाइपलाईन 7.26 लाख रूपये, पम्पसैट के  लिए  40.37 लाख रूपये 34.13 लाख रूपये सहित कुल 372.40 लाख की स्वीकृति जारी की गयी है। डोटासरा ने बताया कि कार्य  शीघ्र ही प्रारम्भ करवा दिये जायेंगे। उन्होंने बताया कि कार्य पूर्ण होने पर लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र में  पेयजल की  बेहतर आपूर्ति हो सकेगी   लक्ष्मणगढ़ के ग्रामवासियों ने कार्य स्वीकृति पर आभार व्यक्त किया हैं।

S4U NEWS

S4U NEWS

* S4U NEWS वेब पोर्टल पर खबरे भेजने के लिए सम्पर्क करें मो.9571753399 या अपनी खबरे भेजें - s4unews@gmail.com पर।* * अपने जिले की खबरे देखने के लिए जिले के नाम पर क्लिक करें। * RKCL के सभी IT-GK अपनी खबर भेजते समय जिले का नाम अवश्य डाले ताकि उस खबर को जिले के नाम के साथ लगाया जा सके। *

विज्ञापन

Blogger द्वारा संचालित.