KBL Computer Center Reengus- +919571753399

Breaking News
recent

निजी अस्पताल में बेहतर सुविधा के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त

सीकर 5 मई। जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण अविचल चतुर्वेदी ने आदेश जारी कर जिले में स्थित निजी चिकित्सालयों से बेहत्तर संवाद एवं समन्वय उपलब्ध कराने, आमजन को सहज एवं सुलभ उपचार उपलब्ध करवाने, कोविड उपचार के लिए उपलब्ध बैड्स का समुचित उपयोग करने एवं वैक्सीनेशसन कार्य को गति प्रदान करने के लिए नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किये है। 
आदेशानुसार निजी अस्पताल डी.सी.एच , एस.बी मित्तल अस्पताल जयपुर रोड़ सीकर में नेाडल अधिकारी शीलावती मीणा, सहायक कलेक्टर द्वितीय सीकर, डी.सी.एच वात्सल्य अस्पताल सीकर शहर में सरिता माण्डिया, सहायक कलेक्टर मुख्यालय सीकर, डी.सी.एच. जीवन सुरक्षा सुपर स्पेशल अस्पताल, फतेहपुर सीकर, में सुनिल ढाका, विकास अधिकारी पंचायत समिति फतेहपुर, जे.डी हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर सीकर रोड़ रींगस में रमेश कुमार मीणा, सहायक अभियन्ता वाटरशैड पंचायत समिति श्रीमाधोपुर, धायल हॉस्पि्टल एण्ड रिचर्स सेंटर, मठ मंदिर के सामने रींगस में भावेश गुप्ता सहायक अभियन्ता 132 केवी पावर ग्रिड श्रीमाधोपुर, गुरूकृपा अस्पताल एवं रिचर्स सेंटर सीकर में सरिता माण्डिया सहायक कलेक्टर मुख्यालय सीकर, श्रीराम ट्रोमा और सुपर स्पेशलिटी अस्पताल सीकर में राजवीर सिंह आर.ए.ए सीकर, गेटवेट अस्पताल एवं रिचर्स सेंटर में इन्द्रजीत सिंह सचिव नगर विकास न्यास सीकर, अमर अस्पताल फतेहपुर में सुनिल ढाका , विकास अधिकारी पंचायत समिति फतेहपुर, के.एम मोमोरियल जैन हार्ट एण्ड जनरल हॉस्पिटल सीकर में गोपाल सिंह अधिशाषी अभियन्ता, सार्वजनिक निर्माण विभाग, सीकर, गीतांजली मल्टीस्पेशियलटी हॉस्पिटल जयपुर रोड़ अजीतगढ़ में भागीरथ मल सहायक अभियन्ता अविविनिलि अजीतगढ़ को नियुक्त किया गया है। नियुक्त नोडल अधिकारी निजी अस्पताल में आने वाले कोविड संक्रमित मरीजों, राज्य स्तरीय मुख्यमंत्री हैल्पलाईन 181, जिला प्रशासन द्वारा रैफर किये गये मरीजों को हैल्प डेस्क के माध्यम से बैड्स उपलब्ध होने पर बैड उपलब्ध कराने में सहयोग करेंगे एवं आवश्यकता होने पर कोविड के लिए आरिक्षत बैड्स की संख्या बढ़ाने के लिए निजी चिकित्सालय को प्रेरित करेंगे।
S4U NEWS

S4U NEWS

* S4U NEWS वेब पोर्टल पर खबरे भेजने के लिए सम्पर्क करें मो.9571753399 या अपनी खबरे भेजें - s4unews@gmail.com पर।* * अपने जिले की खबरे देखने के लिए जिले के नाम पर क्लिक करें। * RKCL के सभी IT-GK अपनी खबर भेजते समय जिले का नाम अवश्य डाले ताकि उस खबर को जिले के नाम के साथ लगाया जा सके। *

विज्ञापन

Blogger द्वारा संचालित.