KBL Computer Center Reengus- +919571753399

Breaking News
recent

मेडिकल किट वितरण जरूरी - कलक्टरकलेक्टर चतुर्वेदी ने सभी उपखण्ड अधिकारियों को वी.सी में दिए निर्देश


आमजन को मोबाईल मेडिकल यूनिट की सुविधाएं उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें             
सीकर 19 मई। जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने बुधवार को सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के वी.सी रूम से जिले के समस्त उपखण्ड अधिकारियों की गांवों में कोरोना संक्रमण की रोकथाम, मोबाईल मेडिकल यूनिट का अधिकतम उपयोग किये जाने, प्रभावित क्षेत्रों में सैनेटाईजर करवाने, मौके पर यदि कोई पॉजिटिव पाया जाये तो उसकी सैम्पलिंग करवाने, टीकाकरण के संबंध में वी.सी ली। जिला कलेक्टर ने वी.सी में कहा कि पॉजिटिव आने वाले व्यक्तियों की सैम्पलिंग सभी बीसीएमएचओ करवायें। कॉन्टटेक्ट ट्रेसिंग का सभी एसडीएम अपने बीसीएमएचओ के साथ रिव्यू करें। कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग मौके पर ही जाकर करना सुनिश्चित करें तथा सैम्पलिंग हर वक्त करें। 
उन्होंने कहा कि मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से चिकित्सा अधिकारी, र्नसिंग, पैरा मेडिकल स्टॉफ गांव व ढाणियों में जाकर आमजन को लाभान्वित करें। वहीं पीड़ित व्यक्तियों को चिकित्सकीय परामर्श के साथ निःशुल्क दवाइयां भी मुहैया करवाने के निर्देश दिये। उन्होंने जिले के सभी ब्लॉक में ग्राम पंचायत वार तिथि व समय निर्धारित कर एमएमवी, एमएमयू के माध्यम से मोबाईल मेडिकल वैन संचालन करने के लिए सभी बीसीएमओ को निर्देश दिए गये। साथ ही सर्दी, खांसी जुकाम व बुखार के रोगियों को एंटीजन टेस्ट करवाने और ऎसे मरीज के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने पर रोगी की मेडिकल स्थिति के अनुसार दवाइयां देने व होम आईसालेशन तथा कोविड कन्सूलेशन सेंटर पर भर्ती करवाने के निर्देश दिए। 
जिला कलक्टर अविचल चतुर्वेदी ने कहा कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर ग्रामीण क्षेत्रों में प्रवेश कर चुका है इस पर रोकथाम के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर गठित कोर ग्रुप द्वारा आमजन को कोविड वैक्सीनेशन के लिए जागरूक करने, डोर टू डोर सर्वे, मेडिकल किट का वितरण, लॉकडाउन व स्वास्थ्य मानकों की पालना करने, कोविड टेस्ट सेम्पल की संख्या बढ़ाने का कार्य सजगता व संवेदनशीलता के साथ पूर्ण करना होगा तभी कोरोना संक्रमण के प्रसार पर अंकुश लगाया जा सकेगा। 
 जिला कलेक्टर ने कहा कि सभी ग्राम पंचायतों में मेडिकल सर्वे वाली टीम को ऑक्सोमीटर दिए जाए तथा रोगियों का आक्सीजन लेवल मापा जाए व सिंटोमेटिक रोगी को फॉलोअप करें। सभी एसडीएम गांवों में जाकर मेडिकल टीम को एक्टीव करें और सैम्पलिंग करवायें जाने की कार्यवाही करें। उन्होंने फतेहपुर एसडीएम को निर्देशित किया कि उनके क्षेत्र में जहां कोरोना से मृत्यु हुई है उन घरों के सैम्पलिंग कर मेडिकल जांच करवायें। 
जिला कलेक्टर चतुर्वेदी ने कहा कि यदि किसी क्षेत्र में विभागीय मोबाईल मेडिकल यूनिट उपलब्ध नहीं हो तो निजी एम्बूलेंसों, मोबाईल मेडिकल यूनिटों को अथवा यह उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में समुचित वाहनों को, किराये पर लेकर मोबाईल ओपीडी यूनिट का संचालन कर ग्रामीणजनों को चिकित्सा सेवायें उपलबध कराने का सक्रिय प्रयास करें। उन्होंने सभी उपखण्ड अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में गांवों का सघन भ्रमण करने तथा मीडिया में गांवों की कोरोना संक्रमण से संबंधित आने वाली खबरों पर विशेष ध्यान देते हुए वस्तुस्थिति का पता कर उन पर तथ्यात्मक कार्यवाही करने करने के लिए निर्देशित किया। बैठक में समस्त उपखण्ड अधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में मेडिकल किट वितरण करने, सैम्पलिंग लेने के संबंध में अब तक की गई कार्यवाही से अवगत करवाया। 
वीसी में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेश कुमार, एसडीएम सीकर गरिमा लाटा, फतेहपुर डॉ. प्रतिभा, धोद मिथलेश कुमार, सीएमएचओ डॉ. अजय चोधरी, आरसीएचओ डॉ. निर्मल सिंह, भू-प्रबंध अधिकारी डॉ.सुरेन्द्र भास्कर, धोद तहसीलदार रजनी यादव ने हिस्सा लिया।
S4U NEWS

S4U NEWS

* S4U NEWS वेब पोर्टल पर खबरे भेजने के लिए सम्पर्क करें मो.9571753399 या अपनी खबरे भेजें - s4unews@gmail.com पर।* * अपने जिले की खबरे देखने के लिए जिले के नाम पर क्लिक करें। * RKCL के सभी IT-GK अपनी खबर भेजते समय जिले का नाम अवश्य डाले ताकि उस खबर को जिले के नाम के साथ लगाया जा सके। *

विज्ञापन

Blogger द्वारा संचालित.