प्रभारी अधिकारी को नर्सिंग स्टाफ तथा वार्ड के बाहर नर्सिंग स्टेशन स्थापित करने के दिय निर्देश,
ऑक्सीजन सिलेण्डर दवाओं की उपलब्धता के बारे में रोगियों से ली जानकारी
सीकर एक मई। जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को मध्य नजर रखते हुए शुक्रवार को देर रात्रि सांवली डेडिकेटेड कोविड अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं के संबंध में अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ.दवेन्द्र दाधीच को निर्देशित किया कि आयुक्त नगर परिषद से समन्वय स्थापित कर अतिरिक्त सिलेण्डर, ट्रोलियां क्रय करने की कार्यवाही करें।
उन्होंने प्रभारी अधिकारी को निर्देशित किया कि डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ का रोटेशन रजिस्टर संधारित किया जाये तथा वार्ड के बाहर नर्सिंग स्टेशन आवश्यक रूप से स्थापित करवायें ताकि रोगी के परिजन उनसे तुरन्त सम्पर्क स्थापित कर सके। उन्होंने अस्पताल में भर्ती रोगियों से रूबरू होकर आक्सीजन सिलेण्डर की उपलब्धता, दवाईयां मिलने के बारे में पूछा तथा आक्सीजन लेवल को जांच कर देखा। उन्होंने मरीजों से पूछा की डॅाक्टर नियमित रूप से आते है या नहीं । उन्होनें नगर परिषद आयुक्त को निर्देश दिये कि अस्पताल में सफाई कर्मचारियों की उपस्थिति की नियमित रूप से जांच करें तथा आयुक्त से उनकी उपस्थित को सत्यापित करवायें।
उन्होंने पेरामेडिकल स्टाफ को मोटीवेट करते हुए कहा कि इस समय हमेंं उपलब्ध संसाधनों का अधिकतम उपयोग करते हुए हिम्मत के साथ काम करना है। दस दौरान उपखंड अधिकारी धोद मिथलेश कुमार, अस्पताल के प्रभारी अधिकारी डॉ. देवेन्द्र दाधीच, नगर परिषद आयुक्त श्रवण कुमार विश्नोई सहित पेरामेडिकल स्टाफ उपस्थित रहें।